BCCI To Increase IPL Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग आज विश्व के सबसे महंगे खेल ब्रांड्स में से एक है. इस वर्ष इसकी वैल्यू 91 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. यह ग्रोथ मीडिया राइट्स और नई फ्रेंचाइजी की नीलामी से बढ़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग में जिस तरह से ग्रोथ हो रहा है आने वाले कुछ सालों में इसका विस्तार दो तीन महीनों तक हो जाएगा. इस प्रतिष्ठित लीग के लिए आईसीसी विंडो भी क्लियर करेगा. लीग के महत्व को देखते हुए बीसीसीआई इस साल आईपीएल की प्राइज मनी में इजाफा करने का विचार रहा है. भारत साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्राइज मनी की घोषणा के बाद यह कदम उठाएगा.


सबसे ज्यादा प्राइज मनी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीजन दर सीजन मालामाल हो रहा है. जिसके चलते ऐसी उम्मीद की जा रही है आईपीएल 2023 की पुरस्कार राशि में बढ़ोत्ती की जाएगी. मौजूदा समय में आईपीएल की टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ है. यह ईनामी धनराशि दुनियाभर की किसी भी क्रिकेट लीग से ज्यादा है. लेकिन अगले साल से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका टी20 लीग ने 33.5 करोड़ प्राइज मनी की घोषणा की है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आईएलटी20 भी ईनामी धनराशि को लेकर बड़ी घोषणा करेगा. इसे देखते हुए बीसीसीआई भी आईपीएल की प्राइज मनी में बढ़ोत्तरी करने का विचार कर रहा है. 


विजेता को मिलते हैं 20 करोड़


आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिेए जाते हैं. इस तरह यह कुल धनराशि 46.5 करोड़ रुपये हुई. आईपीएल की प्राइज मनी बढ़ाए जाने के बारे में इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, अन्य लीग की तरह आईपीएल में प्राइज मनी कोई बड़ा कारक नहीं है. लेकिन हां, हमने पिछले कुछ समय से पुरस्कार राशि में संशोधन नहीं किया है. इस मुद्दे पर हम जल्द से जल्द चर्चा करेंगे. 


रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी आईपीएल प्राइज मनी में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ा सकते हैं. अधिकारी ने आगे कहा, प्राइज मनी बढ़ाने को लेकर चर्चा चल रही है. अगले साल इसमें 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है. लेकिन अभी अमाउंट फाइनल नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में करेगी बदलाव, अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका


IPL 2023 Auction: ऑक्शन में इन पांच विदेशी खिलाड़ियों की वजह से फ्रेंचाइजीज के बीच छिड़ सकती है जंग