IPL 2023: अनिल कुंबले की पंजाब किंग्स से होगी छुट्टी! इयोन मोर्गन बन सकते हैं नए हेड कोच
IPL 2023: पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेगी.
![IPL 2023: अनिल कुंबले की पंजाब किंग्स से होगी छुट्टी! इयोन मोर्गन बन सकते हैं नए हेड कोच IPL 2023: Punjab Kings all set to part ways with Anil Kumble, reportedly interested in Eoin Morgan & Trevor Bayliss IPL 2023: अनिल कुंबले की पंजाब किंग्स से होगी छुट्टी! इयोन मोर्गन बन सकते हैं नए हेड कोच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/babc953c4ec64c0aef6fc2f4660ea9591660903842341143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, Anil Kumble: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings)आगामी सीजन में नए हेड कोच के साथ उतर सकती है. दरअसल, टीम के मौजूदा हेड कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेगी.
पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में अब तक खिताब नहीं जीत पाई है. इतना ही नहीं 2014 के बाद से यह टीम प्लेऑफ तक में नहीं पहुंची है. आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम फाइनल में पहुंची थी और उप-विजेता रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स अपने हेड कोच अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएगी. ऐसी भी खबरें हैं कि इस खास रोल के लिए इयोन मोर्गन और ट्रेवर बेलिस जैसे दिग्गजों से संपर्क किया गया है.
इयोन मोर्गन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. वह सितंबर में भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग में खेलते दिखेंगे. इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. वह आईपीएल में भी लंबे समय तक खेले हैं. वहीं वह केकेआर के कप्तान भी रहे हैं.
चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के कोच
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने घरेलू क्रिकेट के नामी कोच चंद्रकांत पंडित को ब्रेंडन मैकुलम की जगह अपना हेड कोच नियुक्त किया है. चंद्रकांत पंडित ने अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताया था. बता दें कि मैकुलम अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं. इसी वजह से उन्हें केकेआर में अपने पद को छोड़ना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)