Punjab Kings IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए कोच्चि में जल्द ही ऑक्शन का भी आयोजन होगा. इससे ठीक पहले पंजाब किंग्स ने बड़ी घोषणा की है. टीम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर बैटिंग कोच बने हैं. 


पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. वे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 126 वनडे मैचों में 3121 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 2 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. हैडिन ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 402 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि वे एक आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. 


पूर्व तेज गेंदबाज लैंग्वेल्ट को बॉलिंग कोच बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी लैंग्वेल्ट ने 73 वनडे मैचों में 101 विकेट झटके हैं. वे 6 टेस्ट मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. अहम बात यह भी है कि वे आईपीएल में 7 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था. वे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे, जिसमें 2 विकेट हासिल किए थे. 










यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा टी20 रन, जानें कौन है दूसरे नंबर