Punjab Kings Released Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में होने वाले 16वें सीजन की नालामी से पहले सभी टीमों ने बीसीसीआई के पास अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देना शुरू कर दिया है. इसी बीच पंजाब किंग्स से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पंजाब किंग्स अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज करने की तैयारी में है. मयंक के अलावा पंजाब दो और खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है.
मयंक अग्रवाल हो सकते हैं बाहर
पंजाब किंग्स ने 2023 में होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन के पहले टीम के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह फ्रेंचाइजी मयंक अग्रवाल के अलावा शाहरुख खआन और ओडिएन स्मिथ को रिलीज कर सकती है. ऐसे में यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन में नजर आ सकते हैं.
आपको बता दें कि साल 2022 में हुए आईपीएल के 15वें सीजन में मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. हालांकि उनके कप्तानी में पंजाब किंग्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम छठे नंबर पर रही थी. मयंक के कप्तानी में प्रभाव न दिखाने के बाद ही पंजाब ने आईपीएल 2023 के पहले शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया है.
एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. टीम ने 2014 में आखिरी बार फाइनल में जगह बनाई थी. उसके बाद से लेकर अब तक यानी पिछले आठ सीज़न में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है. इस बार पंजाब किंग्स अपने नए साथियों से जीत की उम्मीद लगा रही है. इसमें कप्तान शिखर धवन और दो बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जितवाने वाले कोच ट्रेवर बेलिस शामिल हैं. बेलिस 2019 में इंग्लैंड विश्व कप विजेता टीम के भी कोच थे. इससे पहले पूर्व अनिल कुंबले पंजाब किंग्स की कोचिंग का ज़िम्मा संभाले हुए थे.
यह भी पढ़ें:
David Warner: अगले साल एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं डेविड वॉर्नर, खुद दिए संकेत