IPL 2023 Updated Points Table After MI vs PBKS Match: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 13 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जिसमें टीम के अब जहां 8 अंक हो गए हैं वहीं नेट रनरेट -0.162 का है. इस सीजन में पंजाब की टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.


टॉप-4 में राजस्थान, लखनऊ, चेन्नई और गुजरात


पॉइंट्स टेबल में 31 लीग मुकाबले खत्म होने के बाद यदि सभी टीमों की स्थिति को देखा जाए तो अभी टॉप-4 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले स्थान पर है, जिन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में 4 को अपने नाम किया है. राजस्थान टीम का नेट रनरेट इस समय 1.043 का है. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है जिन्होंने अब तक 7 लीग मुकाबले खेलने के बाद 4 में जीत दर्ज की है और टीम का नेट रनरेट इस समय 0.547 का है.


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है, जिसमें अब तक टीम ने 6 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और उनका नेट रनरेट 0.355 का है. पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है जो 7 मैचों में 4 में जीत हासिल कर चुकी है और टीम का नेट रनरेट 0.212 का है.


पंजाब के खिलाफ हार के बाद मुंबई पहुंची 7वें स्थान पर


पॉइंट्स टेबल में इस समय छठे स्थान पर जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 6 अंकों के साथ काबिज है वहीं अब 7वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम आ गई है. मुंबई की टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेलने के बाद 3 में जीत जबकि 3 में हार का सामना किया है, जिसमें टीम का नेट रनरेट -0.254 का है. पॉइंट्स टेबल में अंतिम 3 स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. हैदराबाद और कोलकाता के जहां 4-4 अंक हैं वहीं दिल्ली अभी 2 अंक पर ही है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: नटराजन की बेटी के साथ देर तक बातचीत करते रहे धोनी, सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा वीडियो