SRH vs PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से की मुलाकात, फोटो वायरल
IPL 2023: रविवार को हैदराबाद और पंजाब के बीच मैच होने वाला है. उस मैच से पहले पंजाब के कुछ खिलाड़ियों ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मुलाकात की है.
![SRH vs PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से की मुलाकात, फोटो वायरल IPL 2023 Punjab players met Allu Arjun before the match against Sunrisers Hyderabad SRH vs PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से की मुलाकात, फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/8a44e8385f898e6f5149cd48d68d4ba11680951449722428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS in IPL: आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने बढ़िया शुरुआत की है. पंजाब किंग्स ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल करके आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार शुरआत की है. वहीं, इस सीजन में सबसे खराब शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद की हुई है, जो अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. अब पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होने वाला है. यह मैच रविवार को होगा, जिसके लिए पंजाब की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है. इस मैच से पहले पंजाब की टीम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मिली है, जो साउथ इंडिया के साथ-साथ पूरे भारत के एक बड़े सुपरस्टार हैं.
पंजाब किंग्स के कुछ खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मुलाकात की है. पंजाब के खिलाड़ी राहुल चहर, और हरप्रीत ब्रां ने अल्लू अर्जुन के साथ टाइम बिताया और उनके साथ अपनी फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अल्लू अर्जुन से मिले पंजाब के खिलाड़ी
दरअसल, 8 अप्रैल को पुष्पा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जन्मदिन होता है. इस मौके पर पंजाब के इन दोनों खिलाड़ियों ने सुपरस्टार के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. राहुल चहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ एक पिक्चर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हैदराबाद में मिलने के लिए इनसे अच्छा इंसान कौन है?
पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो शिखर धवन की कप्तानी में इस टीम ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पंजाब के कप्तान शिखर धवन खुद ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं, वहीं पंजाब की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन फास्ट बॉलर लेथन एलिस पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं. अब देखना होगा कि रविवार को होने वाले मैच में पंजाब सनराइजर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल कर पाती है या नहीं. वहीं, घरेलू टीम हैदराबाद भी पंजाब को हराकर मैच टूर्नामेंट में जीत की शुरुआत करना चाहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)