IPL 2023: यशस्वी जायसवाल को याद आए पुराने दिन, बोले- 'टेंट में रहते हुए वानखेड़े की लाइट और शोर सुनता था'
IPL: यशस्वी जायसवाल ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने कहा जब मैं आजाद मैदान में टेंट में रहता था तो वानखेड़े की लाइट देखने के अलावा स्टेडियम का शोर सुना करता था.
Yashasvi Jaiswal On His Old Days: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 42वां मुकाबला 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. वानखेड़े में हुआ यह मैच हाई स्कोरिंग रहा. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए. मुंबई ने जीत के लिए 213 रन का टारगेट 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा की टीम ने भले ही यह मुकाबला जीता हो लेकिन दिल जीतने में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सफल रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 124 रन की धुआंधार पारी खेली थी. उन्हीं यशस्वी जायसवाल ने अपनी उस शतकीय पारी को लेकर इमोशनल बयान दिया है.
टेंट में रहते हुए लाइट और शोर सुनता था
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस इनिंग्स में 16 चौके और 8 छ्क्के उड़ाए थे. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा, जब मैं आजाद मैदान में टेंट में रहता था तो मैं वानखेड़े की लाइट्स देखने के अलावा स्टेडियम के शोर को सुना करता था. जब मैंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया तो मैं उऩ दिनों का याद करता हूं. यह बहुत ही इमोशनल था.
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलने बाद ऑरेंज कैप हासिल कर ली. लेकिन लखऩऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध मैच में बेहतर बल्लेबाजी करने वाले फाफ डु प्लेसिस ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया. लेकिन यशस्वी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. वह आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच में 428 रन बना चुके हैं. इस बीच उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. ऑरेंज कैप को हासिल करने के लिए वह फाफ डु प्लेसिस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वह आरसीबी के बैटर से 39 रन पीछे हैं. बैंगलोर के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस 466 रन बनाकर सबसे आगे हैं.
यह भी पढ़ें...
Team India: आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, हर जगह टॉप पर टीम और खिलाड़ी