IPL 2023: खिताब जीतने की बड़ी दावेदार बनी राजस्थान रॉयल्स, होल्डर और जो रूट को शामिल कर हुई बेहद मजबूत
Rajasthan Royals: आईपीएल ऑक्शन में जेसन होल्डर और जो रूट को खरीदने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत हो गई है.
![IPL 2023: खिताब जीतने की बड़ी दावेदार बनी राजस्थान रॉयल्स, होल्डर और जो रूट को शामिल कर हुई बेहद मजबूत IPL 2023 Rajasthan Royals become very strong after including Joe root and Jason Holder strong contender to win IPL 2023 IPL 2023: खिताब जीतने की बड़ी दावेदार बनी राजस्थान रॉयल्स, होल्डर और जो रूट को शामिल कर हुई बेहद मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/042bc7c8fd47289a49622c4335fd3da61672025530073127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, Rajasthan Royals: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हो चुका है. इस बार सभी फ्रेंचाइजियों ने एक से बढ़कर एक बड़े सितारों को अपनी टीम में शामिल किया है. इस ऑक्शन में पिछले साल आईपीएल 2022 की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी कई बड़े खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. इन्हीं खिलाड़ियों को दो बड़े नाम दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का है.
जेसन होल्डर और जो रूट को अपनी टीम में खरीदने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. अब यह टीम आईपीएल 2023 के खिताब के लिए मजबूत दावेदार बन गई है. दरअसल, जेसन होल्डर और जो रूट के आने से टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है. टीम के मिडिल ऑर्डर की समस्या भी इनके आने से सुलझती हुई दिख रही है.
होल्डर और रूट बन सकते हैं राजस्थान के ट्रंप कार्ड
जेसन होल्डर और जो रूट राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 में सबसे बड़े ट्रंप कार्ड बन सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. दोनों प्लेयर्स का क्रिकेटिंग ब्रेन भी काफी अच्छा है. यह खिलाड़ी परिस्थियों को देखते हुए मैदान पर अपना जलवा बिखरते हैं. दरअसल, राजस्थान की टीम को मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद खिलाड़ी की जरूरत थी. अब ऑक्शन में रूट और होल्डर को अपने टीम में शामिल कर राजस्थान की यह समस्या सुलझ सकती है.
ऑक्शन में राजस्थान ने खरीदे 9 खिलाड़ी
जेसन होल्डर 5.75 करोड़ रुपये
जो रूट – 1 करोड़ रुपये
एडम जैम्पा – 1.5 करोड़ रुपये
डोनेवन फरेरा – 50 लाख रुपये
केएम आसिफ – 30 लाख रुपये
आकाश वशिष्ठ – 20 लाख रुपये
अब्दुल पीए – 20 लाख रुपये
कुनान राठौर – 20 लाख रुपये
मुरुगन अश्विन – 20 लाख रुपये
ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, जॉस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पड़िक्कल, युज़वेंद्र चहल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेद मकॉए, डॉनोवन फ़रेरा, के एम आसिफ़, के सी करिअप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, अब्दुल बासिथ, कुणाल राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)