Indian Premier League 2023: राजस्थान रॉयल्स (RR) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने घर पर 112 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान को इस मैच में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. टीम ने पहले ही ओवर से विकेट गंवाने शुरू कर दिए. राजस्थान की टीम इस मुकाबले में 10.3 ओवरों में सिर्फ 59 रन बनाकर सिमट गई. अब राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. हम आपको इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा इस मैच में की गई 3 बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
शुरुआती विकेट जल्दी ना निकाल पाना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सभी को उम्मीद थी कि राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अपने होम ग्राउंड पर जल्दी विकेट निकालने में सफल होंगे. ऐसा राजस्थान की गेंदबाजी में देखने को नहीं मिला. आरसीबी की तरफ से पहले विकेट के लिए 50 जबकि दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली.
अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी
आरसीबी की टीम ने जब इस मुकाबले में 18वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गंवाया था तो टीम का स्कोर 137 रन था. सभी को उम्मीद थी कि राजस्थान के गेंदबाज रन गति पर ब्रेक लगाने में कामयाब होंगे. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. आरसीबी की तरफ से आखिरी 15 गेंदों में 34 रन बनते देखने को मिले. इससे स्कोर 20 ओवरों में 171 रन पहुंच गया.
पहले 6 ओवरों में ही राजस्थान ने मान ली हार
172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने पहले ही ओवर से विकेट गंवाने शुरू कर दिए. टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान संजू सैमसन भी एक खराब शॉट खेलने के बाद आउट हो गए. पहले 6 ओवर राजस्थान ने अपने 5 विकेट गंवाने के साथ सिर्फ 28 रन ही बनाए. राजस्थान की यहां से हार पूरी तरह से तय हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें...