Jason Holder IPL Team: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर को रिलीज करने का एलान किया है. जेसन होल्डर के रिलीज होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ऑक्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स को खास सलाह दी है.


जेसन होल्डर को शामिल करे राजस्थान
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स को सलाह देते हुए कहा कि राजस्थान को नीलामी में जेसन होल्डर को टार्गेट करना चाहिए. रॉबिन ने कहा कि ‘राजस्थान रॉयल्स को ऐसे प्लेयर्स को देखना चाहिए जो अच्छी पेस के साथ गेंदबाजी कर सके और थोड़ी बहुत बैटिंग भी कर सकें. इसके लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउडंर जेसन होल्डर एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. होल्डर के अलावा क्रिस जॉर्डन और दुष्मंथा चमीरा भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स को ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बिड करना चाहिए’.


IPL 2022 में होल्डर का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में जेसन होल्डर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आएं थे. उन्होंने इस सीजन में 12 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 27.93 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि वह इस सीजन में थोड़े महंगे साबित हुए थे और उनकी इकॉनमी 9.42 से अधिक की रही थी. हालांकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के ओर से पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे.


आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर लंबे वक्त से आईपीएल खेल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से भी खेल चुके हैं. होल्डर पर ऑक्शन में बड़ी टीमें दाव लगा सकती है. दरअसल होल्डर के पास टी20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है. वहीं वह बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी तेजी से रन बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर क्यों छोड़ा कप्तान केन विलियमसन का साथ? जानिए वजह


Salman Butt on MS Dhoni: इस तरह महेंद्र सिंह धोनी कर सकते हैं टीम इंडिया की मदद, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी सलाह