IPL 2023: प्रैक्टिस सेशन के बाद रवींद्र जडेजा का दिखा ‘पुष्पा’ अवतार, वीडियो वायरल
Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन के बाद पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आएं. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Jadeja Pushpa Signature Step: आईपीएल 2023 का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. सभी टीमें अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है. वहीं फैंस की चहेती महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके भी इसे लेकर जमकर तैयारियां कर रही है. इन्हीं तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के बाद पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा का इस पुष्पा अवतार के वीडियो पर फैंस जमकर वाहवाही कर रहे हैं.
पुष्पा का सिग्नेजर पोज देकर जडेजा ने फैंस को किया खुश
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जडेजा अपनी प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए नजर आते हैं. वहीं जडेजा को देख मैदान पर मौजूद फैंस जमकर शोर मचाते हैं. इसपर जडेजा फैंस की ओर देखते हुए साउथ की चर्चित फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आते हैं. जडेजा के इस खास अंदाज को देखकर फैंस और जमकर शोर मचाते हैं. सोशल मीडिया पर अब जडेजा का यह जमकर वायरल हो रहा है.
तीन साल बाद चेन्नई में खेला जाएगा आईपीएल
तीन अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके करीब तीन साल बाद अपने घरेलू मैदान चेन्नई में उतरेगी. कोरोना वायरस की वजह से पिछले तीन साल से चेन्नई में एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. धोनी का चेन्नई के मैदान, और वहां के फैन्स के साथ काफी भावनात्मक नाता है. धोनी खुद भी पिछले कई सालों से चेन्नई में खेलने का इंतजार कर रहे थे तो वहीं चेन्नई के फैन्स को भी अपने थाला को घरेलू मैदान में देखने की तलब थी. 3 अप्रैल को आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान धोनी की अगुवाई में लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें: