IPL 2023 Best Catches: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं. सीज़न का 35वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज (25 अप्रैल) खेला जाएगा. हर बढ़ते मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक कई बल्लेबाज़ों द्वारा बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ी द्वारा शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली है. लेकिन हम आपको अब तक टूर्नामेंट में लिए टॉप-5 बेस्ट कैच दिखाएंगे. 


1 रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) 


लिस्ट की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और बेहतरीन फील्डर रवींद्र जडेजा के कैच के साथ होती है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने बॉलिंग के दौरान कैमरून ग्रीन का बड़े ही शानदार अंदाज़ में कैच लिया. 






2 संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ का बड़े ही ज़बरदस्त अंदाज़ में हवा में डाइव लगाकर कैच लिया. संजू ने कीपिंग पर इस कैच को लेने के लिए करीब-करीब पहली स्लिप तक डाइव लगाई. संजू ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर यह कैच लपक लिया था. 






3 अमन खान (दिल्ली कैपिटल्स)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अमन खान के आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बड़े ही शानदार अंदाज़ में कैच पकड़ा था. आसान दिखने वाला यह कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था. यह कैच पारी के पाचवें ओवर में लिया गया था. 






4 एडन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम की ओर से अब तक टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया गया है. इसका सबूत उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी दिया था. इस मैच में मार्को जेनसन की गेंद पर एडन मार्करम ने मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन का बड़े ही शानदार अंदाज़ में कैच लपका था. इस कैच को पकड़ने के लिए मार्करम पहले तो काफी दूर से भागते हुए आए और फिर अंत में उन्होंने लंबी डाइव लगाई. 






5 नारायण जगदीशन (कोलकाता नाइट राइडर्स)


केकेआर के फील्डर नारायण जगदीशन भी इस सीज़न शानदार कैच लेने में किसी से पीछे नहीं रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में नाराणय ने विपक्षी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा का बड़े ही गज़ब अंदाज़ में कैच पकड़ा. नारायण जगदीशन भागते हुए आए और उन्होंने उल्टी पोज़ीशन में ही कैच ले लिया, यानी फील्डर का मुंह दूसरी ओर था. 






 


ये भी पढ़ें...


PAK vs NZ: पाकिस्तान को पांचवां T20I हराकर न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जड़ा शतक