IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अभी लगभग तीन महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन सभी टीमों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं. हाल ही में हुई नीलामी में टीमों ने अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा है और एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है. पहले खिताब की खोज में लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदे हैं. RCB ने नीलामी में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को खरीदा था जो टीम को काफी मजबूती देने वाले हैं.
क्या RCB को चैंपियन बना पाएंगे जैक्स और टॉप्ले?
RCB ने इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले और ऑलराउंडर विल जैक्स को नीलामी में खरीदा है. जैक्स के पास 102 टी20 मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने 29.10 की औसत के साथ 2532 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 25.47 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं जिसमें 15 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टॉप्ले ने अब तक 131 टी20 मुकाबले खेले हैं और 22.01 की औसत के साथ 168 विकेट हासिल किए हैं. 20 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
किस तरह टीम के काम आ सकते हैं दोनों खिलाड़ी?
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा जोश हेजलवुड का भी खेलना तय है. यदि ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह फिट रहे तो वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. ऐसे में विल जैक्स मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं. यदि डु प्लेसिस के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो टॉप्ले को भी मौका मिल सकता है क्योंकि टीम की गेंदबाजी ही हमेशा कमजोर साबित होती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में खरीदे ये खिलाड़ी- सोनू यादव (20 लाख), अविनाश सिंह (60 लाख), राजन कुमार (70 लाख), मनोज भंडागे (20 लाख), विल जैक्स (3.2 करोड़), हिमांशु शर्मा (20 लाख), रीस टोप्ले (1.9 करोड़).
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्क्वाड: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, विल जैक्स, हिमांशु शर्मा और रीस टोप्ले.
यह भी पढ़ें: