IPL 2023: इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, ये है अगला स्टार, डु प्लेसिस ने दिए सवालों के दिलचस्प जवाब
Faf Du Plessis: आईपीएल 2023 के बीच फाफ डु प्लेसिस ने कई रोचक सवालों के जवाब दिए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया. आइए पढ़ते हैं सारे सवाल जवाब.
Faf Du Plessis Question-Answer: आईपीएल 2023 में लगभग आधे लीग मैच खेले जा चुके हैं. इस सीज़न कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 31 मैच पूरे हो चुके हैं. आईपीएल-16 में अब तक कई टीमें और खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इन्हीं में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम भी शुमार है. डु प्लेसिस अब तक इस सीज़न शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इसी बीच डु प्लेसिस ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने 2021 आईपीएल फाइनल में खेली पारी को बेस्ट इनिंग बताया.
इन सवालों के दिए दिलचस्प जवाब
आईपीएल 2023 के बीच डु प्लेसिस ने जियो सिनेमा पर कई सवालों के जवाब दिए.
सवाल- ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गॉट कौन है?
जवाब- महेंद्र सिंह धोनी.
सवाल- पंसदीदा मूमेंट?
जवाब- आईपीएल जीतना. बता दें कि 2021 में डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उस सीज़न सीएसके ने खिताब जीता था.
सवाल- ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर?
जवाब- कीरोन पोलार्ड.
सवाल- मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर?
जवाब- सुरेश रैना.
सवाल- अगला बड़ा नाम?
जवाब- रजत पाटीदार.
सवाल- पसंदीदा पारी?
जवाब- 2021 आईपीएल फाइनल. बता दें कि आईपीएल 2021 के फाइनल में डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए 59 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. इसके लिए उन्हें. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया था.
आईपीएल 2023 में बरपा रहे हैं कहर
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब 6 पारियों में वो 68.60 की औसत और 166.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 343 रन बना चुके हैं. मौजूदा वक़्त में डु प्लेसिस ऑरेंज कैप होल्डर हैं. 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकल चुके हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा है. प्लेसिस अब तक 23 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
RCB vs RR: ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर कोहली हुए आउट, पढ़ें कैसे हुए 'गोल्डन डक'