RCB vs LSG: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए और लखनऊ को 213 रनों का टारगेट दिया. टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 79* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं लखनऊ की ओर से मार्क वुड सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 1 विकेट चकाया. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
विराट कोहली ने बैंगलोर को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
ओपनिंग पर आए विराट कोहली ने बैंगलोर को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद कोहली को लखनऊ के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया.
डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने भी जड़ा अर्धशतक
पहला विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और पहली ही गेंद से उन्होंने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए. मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 203.45 के स्ट्राइक रेट से 59 रनों की पारी खेली वहीं डु प्लेसिस ने 46 गेंदों में 79* रन बनाए. मैक्सवेल की पारी में कुल 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, जबिक डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके अलावा दिनेश कार्तिक 1 रन पर नाबाद रहे.
ऐसी रही लखनऊ की गेंदबाज़ी
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ नाकाम दिखाई दिए. विरोधी टीम के गेंदबाज़ों के पास आरसीबी के बल्लेबाज़ों का कोई तोड़ ही नहीं दिख रहा था. टीम के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने 2 ओवर में 18 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने किंग कोहली का चलता किया. इसके अलावा मार्क वुड ने 4 ओवर में 32 रन खर्च एक विकेट चटकाया. बाकी किसी भी गेंदबाज़ के हाथ सफलता नहीं लगी. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 35, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 39, आवेश खान ने 4 ओवर में 53 और जयदेव उनादकट ने 2 ओवर में 27 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें...