IPL 2023: पिछले तीन आईपीएल सीजन में आरसीबी ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, बाकी कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा
IPL 2023: आरसीबी पिछले तीन आईपीएल सीजन से लगातार बढ़िया प्रदर्शन करती आ रही है. इस बार आईपीएल सीजन में आरसीबी दमदार प्रदर्शन कर सकती है. आइए हम आपको इसके कुछ मुख्य कारण बताते हैं.
![IPL 2023: पिछले तीन आईपीएल सीजन में आरसीबी ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, बाकी कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा IPL 2023: RCB made a unique record in the last three IPL seasons, no other team could do this IPL 2023: पिछले तीन आईपीएल सीजन में आरसीबी ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, बाकी कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/601472c2fefc0dd01c1d9bf60c091d4c1679983371288428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु यानी आरसीबी की टीम भले ही आजतक एक बार भी आईपीएल का टाइटल न जीत पाई हो लेकिन इस टीम ने कई बार दमदार परफॉर्मेंस की हैं. आरसीबी टीम ने एक नहीं बल्कि कई सीजन्स में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका सबूत पिछले तीन आईपीएल सीजन्स हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले तीन आईपीएल सीजन्स में आरसीबी ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने हर बार लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. आरसीबी के अलावा कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसने पिछले तीन आईपीएल सीजन्स में लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है.
आरसीबी ने आईपीएल 2020, आईपीएल 2021 और आईपीएल 2022 में भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाए. आईपीएल 2020 और 2021 के सीजन में तो आरसीबी की कप्तानी विराट के हाथों में ही थी लेकिन आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में हारकर बाहर होने के बाद विराट कोहली ने मन बना लिया था कि अब वह आरसीबी के लिए कप्तानी नहीं करेंगे. कोहली ने आरसीबी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया था.
आईपीएल 2023 जीत सकती है आरसीबी
आईपीएल 2022 में आरसीबी ने चेन्नई के लिए सालों तक आईपीएल मैच खेलने वाले फाफ डु-प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी. फाफ ने आरसीबी के लिए अपने पहले कप्तानी सीजन में ही टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई, लेकिन वहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामना करना पड़ा.
अब इस साल भी आरसीबी के फैन्स को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं. इस साल आरसीबी की टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है. आरसीबी के पास इस साल शायद सबसे अच्छा गेंदबाजी क्रम है. इसके अलावा उनके पास बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स का एक गज़ब मिश्रण भी है. इन सबके अलावा सबसे खास बात यह है कि इस बार कई सालों के बाद विराट कोहली अपने पुराने स्टैंडर्ड वाले फॉर्म में वापस आए हैं. लिहाजा, इस साल आरसीबी की टीम आईपीएल में कुछ खास कमाल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें पहला आईपीएल शतक लगाने में की थी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)