Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अपने 7वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ के अपनी पारंपरिक रेड कलर की जर्सी की जगह पर ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी. इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टॉस के समय विपक्षी टीम के कप्तान संजू सैमसन को एक पौधा देने के साथ पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करने का एक संदेश भी देने का काम किया.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2011 से प्रत्येक सीजन में एक मुकाबला ग्रीन जर्सी में खेलती है. इस बार उन्होंने यह मुकाबला 23 अप्रैल के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने का फैसला किया. ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत खेले जाने वाले इस मुकाबले में बैंगलोर टीम के खिलाड़ी जिस जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरे हैं उसके स्टेडियम में एकत्र किए गए कचरे को रिसाइकल करके बनाया गया है.










स्टेडियम में मौजूद कचरे को लेकर बात की जाए तो आरसीबी ने जब इस सीजन के पहला मुकाबला खेला था तो उसमें स्टेडियम में कुल 19488 पानी की बोतलों के साथ 9047.6 किलोग्राम कचरा इकट्ठा हुआ था. इसके बाग लगभग 8 टन सूखे कचरे, खाने का कचरा और अन्य सामनों को रिसाइकल करके इन जर्सी को तैयार किया गया है.


ग्रीन जर्सी में नहीं रहा टीम का बेहतर रिकॉर्ड


आरसीबी की टीम ने अभी तक साल 2011 के सीजन से ग्रीन जर्सी पहनकर कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.


 


यह भी पढ़ें...


MI vs PBKS: 5 गेंदों में 27 रन दे चुके थे अर्जुन तेंदुलकर, फिर इस युवा गेंदबाज को गहरी सांस दिलाते दिखे टिम डेविड