RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने की मैक्सवेल की तारीफ, पढ़ें हर्षल पटेल की बॉलिंग पर क्या कहा
Indian Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में एक और रोमांचक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में देखने को मिला. इस मैच में आरसीबी की टीम ने 7 रनों की करीबी जीत हासिल करने के साथ मैच को अपने नाम किया. राजस्थान की टीम को 190 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय वह काफी बेहतर तरीके से इसका पीछा भी कर रहे थे, लेकिन अचानक विकेट गंवाने की वजह से उनकी रन गति पर इसका असर दिखा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में टीम की शानदार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैने टॉस के दौरान यह चर्चा की थी कि विकेट देखने में थोड़ा सूखा दिखाई दे रहा है और ऐसे में मैने अपने गेंदबाजों से कह दिया था कि हमें 10 ओवर लाइट्स के अंडर में करने हैं उसमें खेलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि गेंद पुरानी होने के बाद रन बनाना आसान नहीं होता है.
विराट कोहली ने अपने बयान में आगे कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम से एक अतिरिक्त बल्लेबाज के होने से खेल हमेशा रोमांचक बना रहता है. इसी कारण हमें कई साले करीबी मुकाबले अभी तक देखने को मिले हैं. इस मैच में फाफ और मैक्सवेल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह चेन्नई के खिलाफ हुए मैच से भी कहीं बेहतर थी और यह सतह उस दिन से बेहतर भी है.
हमने 160 तक का स्कोर सोचा था, मैक्सवेल की पारी ने इसे पूरी तरह से बदल दिया
ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसको लेकर विराट कोहली ने कहा कि हमने एक समय 160 रनों तक का स्कोर इस मैच में सोचा था लेकिन जिस तरह से ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी की उससे हम 190 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे. मोहम्मद सिराज इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और आज हर्षल ने भी कमाल दिखाया. एक बार जोश हेजलवुड के आने से हमारी गेंदबाजी आक्रमण पहले से कहीं अलग दिखाई देने लगेगा.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए अब तक फेल रहा ये तुरुप का पत्ता, गेंदबाज़ ने जमकर लुटाएं हैं रन