Faf Du Plessis Statement After Win Against Delhi Capitals: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने चौथी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में दूसरी दर्ज की. इस मुकाबले से पहले आरसीबी की टीम को लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनके लिए वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. इस मैच आरसीबी के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन होम ग्राउंड पर देखने को मिला जिसकी तारीफ जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी करते हुए दिखाई दिए.


इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. इस शानदार जीत के बाद आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को दिया जिन्होंने पहले 6 ओवरों में ही दिल्ली के 4 विकेट हासिल कर लिए थे.


फाफ ने अपने बयान में कहा कि हमें इस जीत की बेहद जरूरत थी जिसमें गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना सबसे शानदार चीज रही. चिन्नास्वामी में लक्ष्य का बचाव करना कभी भी आसान काम नहीं रहा है, मुझे अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गर्व है. दिन के गेम में 175 रनों का लक्ष्य इस मैदान पर बेहतर कहा जा सकता है. लेकिन नए नियम में इसमें थोड़ा खतरा भी रहता है. पहले 6 ओवर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थे और हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय थी, टीम के तेज गेंदबाजों को इसका पूरा श्रेय देना चाहिए.


अपने पहले ही मैच में विजयकुमार वैशाक ने किया प्रभावित


आरसीबी की तरफ से इस मैच में 26 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. वैशाक ने इस मौके का लाभ दोनों हाथों से लपकते हुए अपने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का भी अहम विकेट शामिल है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन