RCB vs LSG: मैक्सवेल-डुप्लेसिस ने लखनऊ के गेंदबाजों का छुड़ाया पसीना, खतरनाक बैटिंग से पूरी की शतकीय साझेदारी
Glenn Maxwell and Faf du Plessis: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच खेले जा रहा मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवल और फाफ डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
Glenn Maxwell and Faf du Plessis Partnership: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरी. टीम के 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी जड़ी. दूसरे विकेट के लिए कप्तान डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई.
मैक्सवेल-डुप्लेसिस ने लखनऊ के गेंदबाजों का छुड़ाया पसीना
ओपनिंग पर आए किंग कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. 12वें ओवर में किंग कोहली लखनऊ के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा का शिकार बने. कोहली 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी गियर बदला और धुंआधार बल्लेबाज़ी शुरू की. मेक्सवेल और डुप्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर लखनऊ के गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ा दिया.
दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 50 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी की. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 203.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 3 चौक और 6 लंबे छक्के जड़े. वहीं फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंदों में 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने इस साझेदारी का अंत किया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 20वें ओवर में बोल्ड कर चलता किया.
नाकाम रहे लखनऊ के गेंदबाज़
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ पूरी तरह से नाकाम दिखाई दिए और विरोधी टीम के सिर्फ 2 ही विकेट गिरा पाए. तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया और स्पिनर अमित मिश्रा भी 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. वहीं बाकी गेंदबाज़ों में, आवेश खान ने 4 ओवर में 53, क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 35, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 39 और जयदेव उनादकट ने 2 ओवर में 27 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें...