Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का लगातार गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सिराज ने ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भी करके दिखाया जिसमें उन्होंने जॉस बटलर को शानदार गेंद पर चारों खाने चित करते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया.


राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी. टीम की तरफ से ओपनिंग में उतरे शानदार फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. इसके बाद राजस्थान की पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन इनस्विंग गेंद फेंकी और जॉस बटलर इससे पहले कुछ समझते उनका मिडिल स्टंप उड़ चुका था.






जॉस बटलर इस मैच में सिर्फ 2 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस सीजन में अभी तक मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. अब तक वह 13 विकेट हासिल करने के साथ पर्पल कैप के रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें उनका औसत 13.23 का है.


आरसीबी की पारी में दिखा मैक्सवेल और फाफ का जादू


इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पारी पर बात की जाए तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी की पारी में फाफ डू प्लेसिस ने 62 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. इन 2 बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी आरसीबी खिलाड़ी बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, ये है अगला स्टार, डु प्लेसिस ने दिए सवालों के दिलचस्प जवाब