Virat Kohli Out On Golden Duck: आईपीएल के 16वें सीजन का 32वां लीग मुकाबला इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करने के साथ काफी शानदार शुरुआत की. राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी की पारी की पहली गेंद पर उन्हें विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका देते हुए उन्हें गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की पहली गेंद इनस्विंग फेंकी जिसपर विराट कोहली खेलने चूक गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी. अंपायर को उन्हें LBW आउट देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगी. विराट कोहली को भी पता था कि वह आउट हैं और इसी कारण उन्होंने DRS भी नहीं लेने का फैसला किया.
विराट कोहली इस सीजन में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल के करियर में विराट कोहली 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. साल 2022 और साल 2014 में खेले गए सीजन में विराट कोहली 3-3 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
23 अप्रैल के दिन तीसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली
कोहली के लिए 23 अप्रैल का दिन भी उनके क्रिकेटिंग करियर के लिए खराब कहा जा सकता है, जिसमें वह इस तारीख को अब तक 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. साल 2017 में कोलकाता, उसके बाद साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं. विराट कोहली का इस मुकाबले से पहले अभी तक काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है और उन्होंने 46.50 के औसत से 279 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
LSG Vs GT: केएल राहुल की धीमी पारी पर भड़के हुए नज़र आए गौतम गंभीर, तस्वीर वायरल हुई