RCB vs DC Match Highlights: RCB ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की 23 रनों से जीत, विजय कुमार का डेब्यू मैच में खतरनाक प्रदर्शन
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 23 रनों से हराया.
![RCB vs DC Match Highlights: RCB ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की 23 रनों से जीत, विजय कुमार का डेब्यू मैच में खतरनाक प्रदर्शन IPL 2023 RCB Won The Match By 23 Runs Against DC In Match 20 At M.Chinnaswamy Stadium Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals RCB vs DC Match Highlights: RCB ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की 23 रनों से जीत, विजय कुमार का डेब्यू मैच में खतरनाक प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/54461f2773eacc5074cbe532d89ef1701681564272800582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs DC IPL 2023 Match 20: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है, जिसमें अब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के खिलाफ मैच में 23 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली की टीम को 20 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रनों तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. इस मैच में आरसीबी की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेल रहे विजयकुमार वैशाक का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. दिल्ली की इस सीजन में यह लगातार 5वीं हार है.
पहले 6 ओवरों में ही दिल्ली की टीम ने गंवा दिए अपने 4 विकेट
175 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद ही खराब देखने को मिली. टीम ने 1 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया जो बिना खाता खोले ही पवेलियन रन आउट हो कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद दिल्ली की टीम को अगला झटका भी 1 के स्कोर पर मिचेल मार्श के रूप में लगा जो भी शून्य के निजी स्कोर पर वेन पर्नेल का शिकार बने.
इसके बाद 3 के स्कोर पर दिल्ली की टीम को तीसरा झटका यश ढुल के रूप में लगा जो 1 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. यहां से डेविड वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाने के साथ टीम को गंभीर स्थिति से निकालने का प्रयास किया, लेकिन 30 के स्कोर पर दिल्ली की टीम को चौथा झटका कप्तान वॉर्नर के रूप में लगा जो 19 के निजी स्कोर पर विजयकुमार वैशाक का शिकार बने. दिल्ली की टीम पहले 6 ओवरों में जहां सिर्फ 32 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं टीम ने अपने 4 अहम विकेट भी गंवा दिए.
Vyshak Attack! A maiden #TATAIPL wicket to remember! 👏#RCBvDC #IPL2023 #IPLonJioCinema | @RCBTweets pic.twitter.com/pSFD5VYpCl
— JioCinema (@JioCinema) April 15, 2023
मनीष पांडे पारी को संभालने का किया प्रयास, लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों ने नहीं करने दी वापसी
पहले 6 ओवरों में 4 विकेट गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए इस मैच में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. मनीष पांडे ने एक छोर से रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन 53 के स्कोर पर टीम को 5वां झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा जो 5 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
मनीष पांडे जहां एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे, वहीं दूसरे छोर से टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी देखने को मिला. अक्षर पटेल इस मैच में 14 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौटे वहीं मनीष पांडे भी 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
दिल्ली की टीम इस मैच में 98 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी, जहां से उनके लिए मैच में जीत हासिल करना पूरी तरह से नामुमकिन हो गया था. इसके बाद टीम इस मुकाबले में 151 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में विजयकुमार वैशाक ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 ने भी 2 विकेट हासिल किए.
आरसीबी की पारी में विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक, अनुज रावत और शहबाज ने किया शानदार अंत
इस मुकाबले में आरसीबी टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. कोहली ने इस मैच में 34 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई थी. दिल्ली के गेंदबाजों ने एक समय 132 के स्कोर तक आरसीबी टीम के 6 विकेट गिरा थे.
अंतिम 5 ओवरों में आरसीबी टीम को पारी को अनुज रावत और शहबाज अहमद की जोड़ी ने संभालते हुए 7वें विकेट के लिए ना सिर्फ 42 रनों की साझेदारी की साथ ही टीम के स्कोर को भी 174 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. इस मैच में दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)