RCB vs RR IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात देने के साथ इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान की टीम को इस मैच में 190 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए उन्हें यह लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया. हर्षल पटेल ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. राजस्थान की टीम को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 12 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
जॉस बटलर ने किया निराश, यशस्वी को मिला पद्दिकल का साथ
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट पारी की चौथी गेंद पर जॉस बटलर के रूप में गंवा दिया. मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार इनस्विंग गेंद पर बटलर को शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को देवदत्त पद्दिकल का साथ मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 47 रनों तक पहुंचा दिया.
पद्दिकल और जायसवाल की साझेदारी ने मैच को बनाया रोमांचक
शुरुआती 6 ओवरों में टीम की पारी को संभालने के बाद देवदत्त पद्दिकल और यशस्वी जायसवाल ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने 10 ओवरों का खेल समाप्त होने स्कोर 92 रनों तक पहुंचा दिया था. देवदत्त ने इस मैच में 30 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. राजस्थान की टीम को इस मैच में दूसरा झटका 99 के स्कोर पर पद्दिकल के रूप में लगा जो 52 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पद्दिकल के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से राजस्थान से फिसला मैच
देवदत्त पद्दिकल का विकेट झटकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मैच में वापसी करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट लेने शुरू किए जिससे राजस्थान की रन गति पर इसका असर देखने को मिला. राजस्थान की टीम को तीसरा झटका 108 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. कप्तान संजू सैमसन भी 22 रनों की पारी खेलने के बाद अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे. ध्रुव जुरेल ने जरूर 16 गेंदों में 34 रनों की अपनी नाबाद पारी से इस मैच में राजस्थान को जिताने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके.
राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के लिए इस मैच में हर्षल पटेल ने 3 जबकि डेविड विली और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया.
आरसीबी की पारी में फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का दिखा जादू
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले का कमाल देखने को मिला. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 127 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से आरसीबी की तरफ मोड़ने का काम किया. फाफ के बल्ले से इस मैच में 62 जबकि मैक्सवेल के बल्ले से 77 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...
Watch:यशस्वी जायसवाल के डायरेक्ट थ्रो ने डुप्लेसिस को किया आउट, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ