IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, सिर्फ एक मैच खेलकर पूरे IPL सीजन से बाहर हुआ इंग्लैंड का घातक गेंदबाज
Reece Topley IPL 2023: आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज गेंदबाज रीस टॉप्ले चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
![IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, सिर्फ एक मैच खेलकर पूरे IPL सीजन से बाहर हुआ इंग्लैंड का घातक गेंदबाज IPL 2023 Reece Topley ruled out sustaining in an injury against mumbai indians match IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, सिर्फ एक मैच खेलकर पूरे IPL सीजन से बाहर हुआ इंग्लैंड का घातक गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/005e5fdea1290b9eed78c6da58adfaf81680794751238428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB in IPL: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के मीडियम फास्ट बॉलर रीस टॉप्ले अब इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ही रीस को चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह अब इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं.
आरसीबी के इस विदेशी खिलाड़ी रीस टॉप्ले ने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की थी. उन 2 ओवर की गेंदबाजी में रीस टॉप्ले ने 7 की इकोनॉमी रेट से 14 रन देकर एक विकेट लिया था. रीस टॉप्ले ने मुंबई इंडियंस के धांसू ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को सिर्फ 5 रन देकर बोल्ड कर दिया था. हालांकि, उसके बाद रीस टॉप्ले को चोट लग गई और वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए.
पूरे सीजन से बाहर हुए रीस टॉप्ले
वहीं, सीजन का दूसरा मैच आते-आते आरसीबी ने ऐलान कर दिया है कि उनका यह इंग्लिश गेंदबाज चोट की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो चुका है. रीस टॉप्ले बाएं हाथ के मीडिया फास्ट बॉलर हैं. वह इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 22 टी-20 मैचों की 22 पारियों में 8.3 की इकोनॉमी रेट, 29.5 की औसत और 21.32 की स्ट्राइक रेट से 22 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 22 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा था.
रीस टॉप्ले दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते हैं. अब देखना होगा कि आरसीबी के टीम में उनकी जगह किस नए खिलाड़ी को जगह मिलती है. आरसीबी इस सीजन में अपना दूसरा मैच केकेआर के साथ खेल रही है. केकेआर ने 20 ओवर में 204 रन बना दिए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरुआत में तो कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन उसके बाद केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने विकेटों की झड़ी लगा दी और सिर्फ 61 रनों पर आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)