IPL 2023 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी टीम में कुछ बदलाव करने वाली है. टीम में अधिक बदलाव नहीं करने के लिए मशहूर चेन्नई की टीम ने इस बार भी काफी सधे हुए फैसले लिए हैं. चेन्नई ने आगामी सीजन से पहले तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें सबसे बड़ा नाम ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो को चेन्नई लेजेंड के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब वह येलो जर्सी में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. 37 साल के अंबाती रायडू को रिटेन करते हुए चेन्नई ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया जरूर है. पिछले सीजन खेलने वाली टीम के उन अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिनसे अगले कुछ साल तक लगातार सेवा ली जा सकती है.
चेन्नई द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीशन, सी. हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, रॉबिन उथप्पा (रिटायर)
अब ऐसी है चेन्नई की टीम
एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, डेवोन कोन्वे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षाणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, मथीसा पाथीराना और सुभ्रांशू सेनापति.
नीलामी में बल्लेबाजों के पीछे जा सकती है चेन्नई
चेन्नई के पास अच्छे ओपनर्स हैं, लेकिन मध्यक्रम में टीम को कुछ बैकअप की जरूरत होगी. अंबाती रायडू पर भरोसा तो दिखाया गया है, लेकिन उनके फेल होने पर टीम को बैकअप की जरूरत होगी. टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह है और उस जगह को ऑलराउंडर या बल्लेबाज के साथ भरा जा सकता है. नीलामी में जाते समय चेन्नई के पास 20.45 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें दो विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने 13 खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानें कौन-कौन हुआ बाहर