MI Players Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में बेहद लचर प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं. नीलामी से ठीक पहले मुंबई ने कुल मिलाकर 13 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है और अब नीलामी में वे पूरी तरह से एक नई टीम बनाने पर फोकस करेंगे. मुंबई के पास नीलामी में जाने के लिए 20.55 करोड़ रुपये बचे हैं. मुंबई ने अपने सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड को भी रिलीज कर दिया है. आइए जानते हैं मुंबई ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया और कौन से खिलाड़ी अब भी टीम में बने हुए हैं.


मुंबई द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी


कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन ऐलन, जयदेव उनादकट, मयंक मर्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, राइली मेरेडिथ, संजय यादव और टायमल मिल्स.


फिलहाल ऐसी है मुंबई की टीम


रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ और आकाश माधवाल.


नीलामी में क्या होगी मुंबई की रणनीति?


मुंबई नीलामी में 20.55 करोड़ रूपये लेकर उतरेगी और छोटी नीलामी के हिसाब से ये रकम सही मानी जा सकती है. हालांकि, मुंबई को खिलाड़ियों को चुनने में इस बार होशियारी दिखानी होगी. फिलहाल उनके पास तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है और भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी काफी जगह भरने को बाकी है. नीलामी में मुंबई अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज और फिनिशर खिलाड़ी खोजने की कोशिश करेगी क्योंकि पोलार्ड की जगह भरना आसान काम नहीं होगा. गेंदबाजी में भी स्पिनर्स खोजने की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें:


आईपीएल को अलविदा कहकर भी मुंबई इंडियंस से अलग नहीं हुए पोलार्ड, नई भूमिका में आएंगे नज़र