IPL 2023: डेविड वॉर्नर करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, चोटिल ऋषभ पंत पूरे सीज़न से बाहर
Rishabh Pant: आईपीएल के अगले सीजन से ऋषभ पंत का बाहर होना लगभग तय है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी जा सकती है.
Rishabh Pant out from IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार हादसे के बाद देहरादून के अस्पताल में इलाज जारी है. वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं इस बीच खबर आई है कि ऋषभ पंत आईपीएल के अगले सीजन से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
डेविड वॉर्नर कर सकते हैं कप्तानी
रुड़की में हुए कार हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में खेलते हुए भी नजर नहीं आएंगे. पंत की चोट के ऊपर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि ‘उनका अभी एक्सीडेंट हुआ है. अभी उनका इलाज चल रहा है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उसे आराम करने दें और स्वस्थ होकर बाहर आने दें. एक बार जब वह ठीक हो जाएगा तो उसकी जांच कर उसे एनसीए रिपोर्ट करना होगा.
वहीं डॉक्टर्स के अनुसार वह 6 महीने तक बाहर रह सकते हैं. हालांकि, उनका कहना है कि अभी उसके चोट की पूरी समीक्षा होनी बाकी है. समय आने पर हम इस पर बात करेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम डॉक्टर्स से टच में बनी हुई है’.
वहीं ऋषिकेश एम्स के स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर कमर आजम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ‘पंत को ठीक होने में कम से कम ठीक होने में तीन महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लग सकता है. हालांकि अगर उनकी लिगमेंट की चोट ज्यादा घातक हुई तो इसके ठीक होने में और भी वक्त लग सकता है.
डेविड वॉर्नर बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
ऋषभ पंत के चोट से बाहर होने पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में दी जा सकती है. हालांकि कप्तानी के लिए पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे और मिचेल मार्श भी विकल्प हैं. पर वॉर्नर का पलड़ा इन सब भारी है क्योंकि वह लंबे वक्त तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं उनकी कप्तानी में एसआरएच चैंपियन भी बनी थी. ऐसे में कप्तानी के लंबे अनुभव को देखते हुए वॉर्नर को नया कप्तान बनना तय है. हालांकि इसका आधिकारिक एलान आईपीएल के ठीक पहले किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: