IPL 2023: चोटिल ऋषभ पंत को बिना खेले ही मिलेगी IPL की पूरी सैलरी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं होगी कटौती
IPL 2023: आईपीएल 2023 में न खेलने के बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को 16वें सीज़न के लिए की पूरी सैलरी दी जाएगी.
IPL 2023 Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 जनवरी, 2022 को एक कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में पंत को कुछ गंभीर चोटे लगी थीं, जिसकी रिकवरी के चलते वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इस साल खेले जाने वाले आईपीएल में भी पंत हिस्सा नहीं ले पाएंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के आईपीएल में शामिल न होने की जानकारी खुद दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने दी.
गांगुली ने इस बारे में एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया, “पंत आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ कनेक्शन में हूं. यह शानदार आईपीएल होगा. पंत की इंजरी दिल्ली कैपिटल्स को प्रभावित करेगी.” उनके आईपीएल न खेलने के बाद भी उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी.
न खेलने पर मिलेगी पूरी आईपीएल सैलरी
पंत आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए दिल्ली की ओर से पूरी सैलरी दी जाएगी. बीसीसीआई पंत को दिल्ली कैपिटल्स से उनके 16 करोड़ रुपये के आईपीएल वेतन के लिए पूरी तरह से मुआवजा देगा. आईपीएल सैलरी के अलावा बोर्ड पंत को उनके 5 करोड़ रुपये के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का पूरा भुगतान करेगा.
गौरलतब है कि पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी. उनके एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) दोनों दो स्थानों पर फट गए थे. पंत की सर्जरी सक्सेसफुल रही थी. पंत का ऑपरेशन सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने अंधेरी वेस्ट में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में किया था. हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है कि पंत कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी कुछ साफ हुआ है.
ये भी पढे़ं...