Riyan Parag On MS Dhoni: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को प्रस्तावित है. आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची का खुलासा कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ी रिलीज किए लेकिन रियान पराग उसमें शामिल नहीं थे. रॉयल्स ने 21 वर्षीय खिलाड़ी में फिर भरोसा जताया है. लगातार 5 वर्षों से टीम में बने रहने के चलते पराग ने अपनी फ्रेंचाइजी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, कैसे आईपीएल के दो बहुत ही कम महत्वपूर्ण सत्र के बावजूद उन्होंने टीम में सबका समर्थन हासिल किया. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को भी लेकर बात की. 



टीम को मेरी क्षमता पर भरोसा


स्पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए रियान पराग ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत ही आसान है. मैसेज हमेशा स्पष्ट होता है. उन्हें मेरी क्षमता पर भरोसा है. 90 फीसदी लोग यह नहीं जानते हैं कि टीम के अंदर क्या चल रहा है? मैं अभ्यास मैचों में कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं? मैं क्या कर रहा हूं? हर कोई सिर्फ नतीजा देखता है. जो मेरे लिए थोड़ा कठिन रहा है. नतीजे के आधार पर हर कोई मुझे आंकता है. लेकिन रॉयल्स फैमिली जानती है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं? मैंने अभ्यास में क्या किया है इसकी झलक मैचों में दिखाई है? इसलिए हमेशा से विश्वास रहा है. टीम ने चार साल तक मेरा समर्थन किया है. यह मेरा पांचवां साल है. उम्मीद है मैं इसे जल्द चुका दूंगा.


6-7 नंबर पर बैटिंग करने में सिर्फ धोनी ही उस्ताद


आईपीएल 2022 पराग के लिए कुछ बेहतर रहा. बीते सीजन  में उन्होंने 17 पारियों में 183 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक था. 2020 में उन्होंने 12 मैचों में 86 रन बनाए. जबकि 2019 में 11 मुकाबलों में उन्होंने 93 रन बनाए थे. वह मानते हैं कि आईपीएल 2020 उनके लिए बहुत ही सामान्य था. लेकिन जब कुमार संगकारा और संजू सैमसन मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं तो बाहर मेरे बारे में क्या बोला जा रहा है मायने नहीं रखता? उन्होंने आगे कहा, टी20 क्रिकेट में नंबर 6 और 7 पर बैटिंग करना सबसे मुश्किल काम है. क्योंकि इस पोजीशन पर आकर तुरंत रन बनाने होते हैं. इन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सिर्फ एमएस धोनी मास्टर हैं. बाकी दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है. लेकिन मैं यह भूमिका टीम के लिए शुरुआती चरण में निभा रहा हूं. मैं इसका मास्टर नहीं हूं. उन्होंने कहा, लोग जो चाहें मेरे बारे में कहें लेकिन मुझे पता है यह कितना कठिन है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे, यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड


SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अफगानिस्तान ने दर्ज की जीत, इब्राहिम-फारुखी का शानदार प्रदर्शन