Rohit Sharma on Players Injury: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इस लीग से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं. चोटिल खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर तक के नाम शामिल हैं. वहीं प्लेयर्स की इंजरी और आईपीएल में उनके ब्रेक को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशान हैं. उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है.
रोहित ने प्लेयर्स की चोट पर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेयर्स के चोट से काफी परेशान हैं. वहीं उन्होंने आईपीएल में प्लेयर्स के ब्रेक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है. वे अब उनके मालिक हैं. हमने टीमों को कुछ संकेत दिए हैं लेकिन दिन के अंत में यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. वह सभी वयस्क हैं उन्हें अपने शरीर की देखभाल करनी है. अगर उन्हें लगता है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है तो वे इसके बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों के लिए ब्रेक ले सकते हैं. पर मुझे संदेह है कि ऐसा होगा’. रोहित शर्मा ने यह बयान भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में 2-1 से हार के बाद आया है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज
वहीं आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कंगारूओं ने 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह श्रृंख्ला अपने नाम की. तीसरे मुकाबले में कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें: