RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी आईपीएल की एक लोकप्रिय टीम है. इस टीम ने आईपीएल में काफी अच्छे प्रदर्शन किए हैं, फाइनल तक भी पहुंची है, लेकिन एक बार भी आईपीएल जीत नहीं पाई है. विराट कोहली ने सालों तक इस टीम की कप्तानी की लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाए. आईपीएल 2022 में आरसीबी को फॉफ डु-प्लेसी के रूप में एक नया कप्तान मिला और आरसीबी ने क्वालिफायर 2 तक का सफर भी तय किया. लिहाजा, इस साल आरसीबी के फैन्स को अपनी टीम से और भी अच्छी उम्मीदें होंगी. ऐसे में हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस साल आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.


फॉफ डु-प्लेसी


इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरसीबी के कप्तान फॉफ डु-प्लेसी हैं. फॉफ ने पिछले सीजन में बढ़िया कप्तानी करके अपनी टीम को अच्छी पोजिशन में पहुंचाया था. लिहाजा, वह इस सीजन में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए दमदार कर सकते हैं.


विराट कोहली


विराट कोहली ने आरसीबी के लिए पिछले एक दशक में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. इस सीजन की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं. ऐसे में कोहली भी इस सीजन में आरसीबी के लिए विराट प्रदर्शन कर सकते हैं.


वानिंदु हसरंगा


श्रीलंका का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में है. हसरंगा ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और गेंद से बढ़िया प्रदर्शन किया है. लिहाजा, इस आईपीएल सीजन में वह आरसीबी के लिए भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. आईसीसी टी-20 बॉलिंग रैकिंग में हसरंगा नंबर वन पर हैं.


मोहम्मद सिराज 


मोहम्मद सिराज आजकल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. इस वक्त सिराज वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज हैं. उन्होंने हाल ही में हुई टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों सीरीज में बढ़िया गेंदबाजी की है. ऐसे में इस साल आरसीबी के लिए सिराज भी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.


जॉस हेजलवुड


ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड वनडे क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद हैं. हाल ही में  हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के काफी अच्छी गेंदबाजी की है. ऐसे में वह भी आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IPL 2023, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के वे 5 खिलाड़ी, जो टीम को छठी बार जिता सकते हैं IPL ट्रॉफी