RR vs LSG: राजस्थान-लखनऊ मैच में केएल राहुल vs ट्रेंट बोल्ट के अलावा इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोचक जंग
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में होगा.
IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकबला जयपुर में खेला जाएगा. जीत की हैट्रिक लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं. वहीं पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी पलटवार करने के इरादे से उतरेगी. इसलिए दोनों टीमें के बीच होने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी. राजस्थान और लखनऊ की टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच मैच के दौरान रोचक जंग देखने को मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिनके बीच आपस में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
केएल राहुल Vs ट्रेट बोल्ट: लखनऊ राजस्थान मैच के दौरान केएल राहुल और ट्रेंट बोल्ट के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. क्योंकि केएल राहुल उन चार बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बोल्ट के खिलाफ कम से कम 50 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान बोल्ट ने राहुल को चार बार आउट किया है.
बटलर Vs स्पिनर्स: आईपीएल 2022 से लेकर अब तक बटलर स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ दो बार आउट हुए हैं. ऐसे में मैच के दौरान बटलर लखनऊ के स्पिन गेंदबाजों की जमकर खबर ले सकते हैं.
निकोलस पूरन Vs राजस्थान रॉयल्स: लखनऊ सुपर जायंट्स के धमाकेदार बल्लेबाज निकोलस पुरन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ज्यादातर संघर्ष करते रहे हैं. उनका राजस्थान के खिलाफ सबसे कम 16 का औसत है.
रॉयल्स का तगड़ा रिकॉर्ड: सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का तगड़ा रिकॉर्ड है. संजू सैमसन की टीम ने इस मैदान पर 47 मैच खेले हैं जिनमें 32 मैच जीतने में सफल रही. इस मैदान पर राजस्थान का जीत प्रतिशत 68 का है. राजस्थान से ज्यादा अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीते है.
पहली जीत की तलाश: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज तक मैच नहीं जीत पाई है. उसे राजस्थान के विरुद्ध पहली जीत का इंतजार है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम जीतने में सफल रही. राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये दोनों मैच आईपीएल 2022 में खेले गए थे.
यह भी पढ़ें...