Naveen UL Haq IPL Debut: आईपीएल में (19 अप्रैल) 26वें मैच में राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं यह मैच लखनऊ के प्लेयर नवीन उल हक के लिए बहुत खास है. दरअसल, आज के मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है. नवीन आईपीएल में खेलने वाले छठे अफगानी प्लेयर बन गए हैं.
नवीन उल हक ने लखनऊ के लिए किया डेब्यू
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक लखनऊ सुपर जाएंटस् के लिए आईपीएल डेब्यू किया है. वह अफगानिस्तान के छठे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में मुकाबला खेल रहे हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने उनके डेब्यू की जानकारी टॉस के बाद दी है. नवीन का टी20 करियर काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अपने करियर में अबतक कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34 विकेट झटके हैं. लखनऊ की टीम को नवीन उल हक काफी उम्मीद हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं. बता दें कि आईपीएल में अफगानिस्तान का प्लेयर कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं.
आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तार के खिलाड़ी
मोहम्मद नबी
राशिद खान
मुजीब उर रहमान
रहमनुल्लाह गुरबाज
नूर अहमद (इम्पैक्ट प्लेयर, दो ओवर किए थे)
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें: