RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, 28 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इस मैच में उन्होंने टीम के लिए 55 रनों की पारी खेली.
Sanju Samson Half Century: आईपीएल के 16वें सीज़न में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शानदार लय में दिखे. आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में संजू सैमसन ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब संजू ने आईपीएल के शुरुआती मैच में फिफ्टी लगाई हो. वो बीते चार सालों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे. इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 171.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 55 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अपनी इस पारी से कप्तान संजू सैमसन ने टीम को मज़बूत टोटल तक पहुंचाने में मदद की.
पिछले चार सालों में आईपीएल के हर ओपनिंग मैच में पार किया 50 का आंकड़ा
आईपीएल 2020 से लेकर 2023 तक, चार सालों में संजू सैमसन ने टूर्नामेंट के सभी ओपनिंग मैचों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया. इसमें उनके नाम एक शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने पंबाज किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच में लगाया था.
संजू सैमसन की 2020 के बाद हर आईपीएल सीजन में पहली पारी
32 गेंदों में 74 रन- सीएसके के खिलाफ 2020 में.
63 गेंदों में 119 रन- पंजाब किंग्स के खिलाफ 2021 में.
27 गेंदों में 55 रन- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2022 में.
32 गेंदों में 55 रन- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2023 में.
टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज़ों ने लगाया अर्धशतक
बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेली. ओपनिंग पर आए जॉस बटलर ने 245.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में 54 रन बनाए. बटलर ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रन जोड़े और नंबर तीन पर आए संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 55 रन जड़े.
ये भी पढे़ं...
RR vs SRH: उमरान मलिक की खतरनाक गेंद पर उड़े देवदत्त पडिक्कल के होश! पलक झपकते ही उखड़े स्टम्प्स