IPL 2023 Schedule: आज होगा आईपीएल के 16वें सीजन के शेड्यूल का एलान, जानिए कब खेला जाएगा पहला मुकाबला!
IPL Season 16 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन के शेड्यूल का एलान आज यानी 17 फरवरी की शाम 5 बजे किया जा सकता है, जिसमें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिर में हो सकती है.
Indian Premier League 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. एक खबर के अनुसार आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल का एलान 17 फरवरी की शाम को 5 बजे आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया जाएगा. इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है कि सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम खेलते हुए दिखाई देगी लेकिन वह किस टीम के खिलाफ खेलेगी इसका खुलासा शेड्यूल सामने आने के बाद ही हो पाएगा.
बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया था. महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा. इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी.
आईपीएल का 16वां सीजन और भी अधिक रोमांचक होने वाला है जिसमें मिनी ऑक्शन के दौरान कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले थे. किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी जहां अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बेन स्टोक्स खेलते हुए दिखने वाले हैं.
पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के जुड़ने के बाद यह टी20 लीग और भी अधिक बड़ी हो गई. दोनों ही नई टीमों ने पिछले सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब अपने पहले सीजन में नाम किया था.
मिनी ऑक्शन में सैम करन बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
आगामी सीजन को लेकर हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन को लेकर सबसे महंगी बोली लगी थी. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 18.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
यह भी पढ़े...