KKR on Auction Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीज खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि केकेआर के लिए इस बार भी ऑक्शन टेबल पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान नजर आएंगी. उनके जुही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी नजर आएंगी.


शाहरुख चल रहे हैं काफी बिजी
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान की अगले साल जनवरी में फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. ऐसे में वह काफी बिजी चल रहे हैं. यही कारण है कि शाहरुख का इस बार भी ऑक्शन में नजर आना काफी मुश्किल लग रहा है. अगर शाहरुख नहीं आते हैं तो ऑक्शन टेबल पर उनके बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान और जाह्नवी मेहता नजर आएंगे.


यह पहली बार नहीं होगा जब ऑक्शन टेबल पर शाहरुख खान और जय मेहता की जगह आर्यन खान, सुहाना खान और जाह्नवी मेहता नजर आएंगे. इससे पहले भी यह स्टार किड्स ऑक्शन में प्लेयर्स पर बोली लगा चुके हैं. दरअसल, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इन्हीं स्टार किड्स ने प्लेयर्स पर बोली लगाकर अपनी टीम बनाई थी. ऐसे में अगर इस बार भी यह स्टार किड्स खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में खरीदते हुए नजर आएंगे तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.  


कोलकता नाइट राइडर्स के रिलीज खिलाड़ी


आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अलेक्स हेल्स, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, पेट कमिंस, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख दार, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन, शिवम मावी.


कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ी


आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेड), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेड), रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, टिम साऊदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्थी, वेंकटेश अय्यर.        


यह भी पढ़ें:


AUS vs WI: मैदान पर वापस लौटे रिकी पॉन्टिंग, अपने हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट


बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI