Shardul Thakur IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होने में अभी वक्त है. पर इसके मिनी ऑक्शन और खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं लगातार हो रही है. इन्हीं चर्चाओं के बीच दिल्ली कैपिटल्स से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी स्टार तेज गेंदबाज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम से रिलीज कर सकती है. शार्दुल फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का बतौर स्टैंडबाइ प्लेयर हिस्सा हैं. वहीं वर्ल्ड कप के दौरान यह खबर शार्दुल के फैंस को काफी निराश कर सकती है.


दिल्ली कैपिटल्स से हो सकती है छुट्टी
आईपीएल 2023 के पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के पहले कई फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इन्हीं बड़े प्लेयर्स में शार्दुल का नाम निकलकर सामने आ रहा है. शार्दल आईपीएल 2022 के दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजए आए थे. शार्दुल को दिल्ली की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. हालांकि अब खबर यह सामने आ रही है कि शार्दुल को टीम से बाहर किया जा सकता है.


इन दो खिलाड़ियों की भी होगी छुट्टी
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स शार्दुल ठाकुर के अलावा दो और खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है वहीं दूसरा नाम बल्लेबाज मनदीप सिंह का है. शार्दुल के अलावा इनदोनों खिलाड़ियों को रिलीज किय जा सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत को 2 करोड़ और मनदीप सिंह को 1.10 करोड़ रुपये  में खरीदा था.  


15 नवंबर तक सौंपनी होगी लिस्ट
आईपीएल में मौजूद सभी 10 टीमों को 15 नवंबर तक उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है, जिसे वो अपने साथ रखना चाहेंगी. बाकी खिलाड़ियों की इस मिनी ऑक्शन में बोली लगेगी. वहीं, इस बार टीमों का वेतन 90 करोड़ से बढ़ा कर 95 करोड़ रुपए कर दिया गया है.


गौरतलब है कि पिछले साल का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें 590 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. इसमें 355 अनकैप्ड खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं, पिछले साल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जयांट्स के रूप में दो नई टीमें भी शामिल हुई थी और गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीज़न में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK 2022: पूर्व पाक दिग्गज ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताया कहां हुई चूक


T20 WC 2022: हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क कर टीम इंडिया में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव, खुद किया खुलासा