(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन होगा KKR का कप्तान? यह भारतीय खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
KKR: श्रेयस अय्यर की गैरहाजिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कौन करेगा इस पर बहस जारी ही? रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के नए कप्तान बनने की रेस में शार्दुल ठाकुर सबसे आगे हैं.
Shardul Thakur: कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने बाद टीम की कप्तानी कौन करेगा इस पर बहस जारी है. ऐसा चर्चा की जा रहा रही है कि श्रेयस की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वह टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि कुछ चर्चा ऐसी भी है कि सुनील नरेन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन शार्दुल के नाम पर आम सहमति बनने की उम्मीद ज्यादा है. बीते सीजन शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर आने उन्हें ट्रेड का जरिए टीम में शामिल किया था.
शार्दुल बन सकते हैं कप्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, 'एक या दो दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन के लिए अपने नए कप्तान का एलान करेगा. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम के मालिक शाहरुख खान के अलावा दुनिया के कई पॉप स्टार शामिल होंगे'. सूत्र ने आगे कहा, 'फ्रेंचाइजी शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाना चाहती है. क्योंकि इससे भारतीय खिलाड़ियों से कम्युनिकेशन बेहतर रहेगा. अब देखना होगा की शार्दुल और नरेन में से किसे जिम्मेदारी मिलेगी'.
पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर आधिकारिक तौर पर अभी तक आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर नहीं हैं. उनकी पीठ में तकलीफ है और वह अपने घर आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. श्रेयस का ऑफरेशन कराने का मूड नहीं है. श्रेयस का मानना है अगर वह पीठ का ऑपरेशन कराते हैं तो करीब 5-6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. ऐसे में आईपीएल समेत 2023 के विश्व कप में उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. अगर श्रेयस ऐसे ही फिट जाते हैं तो वह आधे सीजन बाद आईपीएल 2023 में खेल सकते हैं. वहीं अगर वह पीठ की सर्जरी कराते हैं तो पूरे सीजन से बाहर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम के खिलाड़ियों में है ईगो की समस्या, शिखर धवन ने किया खुलासा