Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. धवन दिग्गज खिलाड़ी हैं और हालिया समय में भारतीय टीम की कप्तानी भी करते दिखाई दिए हैं. धवन को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. धवन के पास मयंक की अपेक्षा कप्तानी का अधिक अनुभव है और वह पंजाब के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं.


पिछले सीजन ही पंजाब ने धवन को कप्तान बनाने का मूड बनाया था, लेकिन अंतिम समय में फैसला बदल लिया गया था और मयंक कप्तान बनाए गए थे. मयंक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था और वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे. अब धवन की कप्तानी में पंजाब नए सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.






पिछले सीजन शानदार रही थी धवन की बल्लेबाजी


बल्लेबाजी में भी धवन पिछले सीजन मयंक से कहीं अच्छे साबित हुए थे. धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत के साथ 460 रन बनाए थे और पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. धवन के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 88 का रहा था. मयंक ने 12 पारियों में 16.33 की खराब औसत के साथ केवल 196 रन ही बनाए थे. मयंक के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक भी निकला था.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल की रेस से हुईं बाहर और किसके पास है मौका, जानिए सभी 12 टीमों का हाल


T20 WC 2022: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के बाद क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानें पूरा समीकरण