Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के कप्तान शिखर धवन का शानदार फॉर्म देखने को मिला, जिसमें उन्होंने टीम को गंभीर स्थिति से भी निकालने का काम किया. इस मैच में धवन के बल्ले से 66 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली जिसमें 12 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे. पंजाब की टीम ने इस मैच में 88 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद धवन ने मोहित राठी के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 143 रनों तक पहुंचा दिया.


इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आखिरी विकेट के लिए हुई यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. धवन और राठी की जोड़ी ने इससे पहले साल 2020 के सीजन में टॉम करन और अंकित राजपूत के बीच में हुई 31 रनों की 10वें विकेट के लिए साझेदारी को तोड़ने का काम किया जो उन्होंने राजस्थान और कोलकाता के बीच मैच के दौरान की थी.






शिखर धवन को इस मुकाबले में आखिरी 4 गेंदों में अपना शतक पूरा करने के लिए 7 रनों की जरूरत थी लेकिन 3 लगातार डॉट गेंदे खेलने की वजह से वह इसे पूरा करने में कामयाब नहीं हो सके. आखिरी गेंद पर धवन ने छक्का लगाने के साथ अपनी पारी का अंत 99 रनों पर नाबाद रहते हुए किया.


















अब सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धवन


इस सीजन शिखर धवन के बल्ले से अब तक 3 पारियों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसमें कोलकाता के खिलाफ जहां उन्होंने 40 रनों की पारी खेली थी, वहीं राजस्थान के खिलाफ 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसी के साथ अब धवन के नाम पर 225 रन होने के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप भी इस सीजन में हासिल कर ली है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर का तूफानी प्रदर्शन, अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड