IPL 2023: KKR की असंभव जीत के बाद रिंकू को श्रेयस अय्यर ने किया वीडियो कॉल, देखें क्या हुई बातचीत
GT vs KKR: श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह को शानदार पारी के बाद वीडियो कॉल किया. अय्यर ने कॉल पर रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने रिंकू भैया ज़िंदाबाद के नारे में भा लगाए.
Shreyas Iyer Video Call: केकेआर ने आईपीएल 2023 में अपना दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीता. केकेआर की इस जीत में बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अहम किरदार अदा किया. रिंकू ने आखिरी पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर मैच के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीता. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल के ज़रिए बात की. अय्यर अपनी चोट के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए.
अय्यर ने लगाए रिंकू भैया ज़िंदाबाद के नारे...
इस वीडियो काल का वीडियो केकेआर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए शेयर किया गया. इस इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिंकू सिंह हाथ में मोबइल पकड़कर श्रेयस अय्यर से बात करते हुए दिख रहे हैं. इस कॉल पर पहले तो रिंकू सिंह ने श्रेयस अय्यर से उनका हाल पूछा. इसके बाद अय्यर ने रिंकू भैया ज़िंदाबाद के नारे लगाए और रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. केकेआर के मौजूदा कप्तान नितीश राणा भी आए और उन्होंने भी रिंकू के साथ मिलकर अय्यर से बात की.
Special video call from Shreyas 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
🗣️"...𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" 💪#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 https://t.co/4JPK39TxPy pic.twitter.com/tEnaFu5i3a
सबकी ज़ुबां पर बसा रिंकू सिंह का नाम
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच के बाद रिंकू सिंह का नाम सबकी ज़ुबां पर चढ़ गया है. इस मैच में रिंकू ने 21 गेंदों में 228.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे. इसमें पांच छक्के आखिरी ओवर में लगाए गए थे.
वेंकटेश अय्यर को नितीश राणा ने भी खेली थी शानदार पारियां
बता दें कि इस मैच में रिंकू सिंह के अलावा बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने भी शानदार पारियां खेली थीं. अय्यर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों में 207.50 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए थे, वहीं नितीश राणा ने 29 गेंदों में 155.17 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए थे. अय्यर की इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के व नितीश की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें...