Shubman Gill' IPL Career: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. इस सीज़न गुजरात की ओर से खेलते हुए गिल लीग मैचों में बैक टू बैक 2 शतक लगा चुके हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में शुभमन गिल गुजरात का हिस्सा बने थे. उन्हें गुजरात की टीम ने 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इससे पहले गिल आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. 


गिल ने अपना आईपीएल डेब्यू 2018 में केकेआर की ओर से किया था और 2021 तक वो केकेआर का हिस्सा रहे. कोलकाता ने गिल को आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था. केकेआर की टीम ने उन्हें 1.8 करोड़ रूपये देकर खरीदा था. वहीं 2021 में रिलीज़ होने के बाद गुजरात टाइटंस ने गिल पर 8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था.


गिल को रिलीज़ कर केकेआर ने की गलती?


कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शुभमन गिल ने 55 पारियों में 31.49 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, गुजरात की ओर से गिल ने अब तक 30 पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 143.40 की औसत और 44.73 के स्ट्राइक रेट से 1163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं. 


चार साल में केकेआर की ओर से खेलते हुए गिल एक खिलाड़ी के रूप में मज़बूत हुए और फिर फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. गुजरात ने इसी बात का फायदा उठाते हुए गिल को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. गिल अब तक गुजरात के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं. 


अब तक ऐसा रहा गिल का आईपीएल करियर 


शुभमन गिल अब तक अपने आईपीएल करियर में 88 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 85 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.34 की औसत और 131.43 के स्ट्राइक रेट से 2580 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: इमरान ताहिर ने खोला राज, बताया सीएसके की वापसी पर क्यों बेहद भावुक हो गए थे धोनी