IPL Mini Auction 2023 : आईपीएल 2022 की नीलामी का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं. ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. यह मिनी ऑक्शन होगा क्योंकि ज्यादातर सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके बावजूद नीलामी के समय जिम्बाब्वे के धुआंधार ऑलराउंडर सिकंदर रजा पर ज्यादातर फ्रेंजाइजीज की निगाहें होंगी. रजा का हालिया टी20 प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस दौरान उन्होंने अकेले दम अपनी टीम को कई मैच जिताए.
ऑलराउंडर्स ने हमेशा फ्रेंचाइजीज का ध्यान खींचा
इंडियन प्रीमियर लीग में ऑलराउंडर्स ने हमेशा फ्रेंचाइजीज का ध्यान आकर्षित किया है. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के लिए यह बेहतरीन मौका है. साल 2022 उनके लिए शानदार रहा है. जब उनके नाम आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी तो यह रजा के लिए सोने पर सुहागा होगा. उनकी उम्र भले ही 36 साल की हो लेकिन उन्हें भरोसा है कि इस बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. सिंकदर रजा ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 735 रन बनाने के अलावा 25 विकेट भी लिए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनका नॉमिनेशन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए किया गया था.
CSK समेत ये फ्रेंचाइजीज लगा सकती हैं दांव
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी आईपीएल मिनी ऑक्शन में सिकंदर रजा पर दांव लगा सकती है. वैसे सीएसके के पास मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं. इसके बावजूद वह एक और ऑलराउंडर टीम के साथ जोड़ना चाहेंगे. एमए चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर सिंकदर रजा कारगर साबित हो सकते हैं. वह पेस के अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में कहर ढाते हैं. दूसरा दांव उन पर सनराइजर्स हैदराबाद लगा सकता है. एसआरएच के मध्यक्रम में ओवरसीज प्लेयर के लिए एक स्लॉट खाली है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो सातवें नंबर पर धुआंधार बैटिंग कर सके. इसलिए मुंबई भी सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगा सकती है.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS : ग्लेन मैक्सवेल ने बर्थडे पार्टी में कैसे तोड़ा अपना पैर? क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा
Suryakumar Yadav ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड किया धराशाई, इस बार पहुंचे युवराज सिंह के करीब