(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Abhishek Sharma Viral Catch: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो
Indian Premier League: सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन का बाउंड्री पर शानदार तरीके से कैच पकड़ते हुए सभी को काफी प्रभावित किया.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत होने के साथ मैदान पर गेंद और बल्ले से जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, वहीं कुछ की फील्डिंग के प्रयास ने भी सभी को हैरानी में डालने का काम किया है. इसी में अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा द्वारा संजू सैमसन का पकड़ा गया शानदार कैच भी शामिल हो गया है.
आईपीएल 2023 सीजन के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन काफी शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी बीच अर्धशतक पूरा करने के बाद संजू ने पारी के 19वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ हवा में काफी शानदार शॉट खेला जिसे अभिषेक शर्मा ने अपनी सूझबूझ के जरिए गेंद को बाउंड्री के पार नहीं जाने दिया और उसे पहले ही लपक लिया.
What a catch by #abhisheksharma pic.twitter.com/zIBe7MpmNZ
— పెన్సిల్ పార్థసారథి (@batta_charry) April 2, 2023
कैच पकड़ने के दौरान अभिषेक शर्मा ने अपने शरीर का भी बैलेंस बनाए रखते हुए खुद को मैदान के अंदर ही रखा. संजू सैमसन की पारी 32 गेंदों में 55 रनों के साथ समाप्त हो गई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे.
संजू के अलावा बटलर और यशस्वी ने भी दिखाया बल्ले से दम
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें संजू सैमसन के अलावा टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रखने का काम किया. पिछले सीजन में ऑरेंज कैप को अपने नाम करने वाले बटलर ने नए सीजन का आगाज भी बेहतरीन तरीके से करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली वहीं यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी 37 गेंदों में 54 रनों की पारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...
Kane Williamson: IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ओपनिंग मैच में बुरी तरह हो गए थे चोटिल