SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 14वां मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी.
IPL 2023 SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. लगातार 2 मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में शिखर धवन की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. पंजाब किंग्स ने अपने ओपनर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त दी.
जबकि, आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का जीत का खाता नहीं खुला है. हैदराबाद की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने शिकस्त दी. जबकि दूसरे मुकाबले में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आइए मैच से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
SRH vs PBKS पिच रिपोर्ट
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज उसे मन चाहे एरिया में खेल सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां पर स्पिनर्स कारगर साबित होते हैं. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद-पंजाब किंग्स मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल 2023 में दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का अभी जीत का खाता नहीं खुला है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में 2 मैच खेले जिन्हें जीतने में सफल रही. रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में सनराइजर्स के आगे अपनी सही कॉम्बिनेशन चुनने की चुनौती होगी. सनराइजर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को पंजाब किंग्स की टीम जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: