IPL 2023 Royal Challengers Bangalore Virat Kohli: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. उसने 12 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स हासिल किए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का कहना है कि आरसीबी क्वालीफायर में जगह बना सकती है. उन्होंने विराट कोहली पर भरोसा जताया है. भज्जी का कहना है कि इसके लिए आरसीबी को दोनों मैच जीतने होंगे.


हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि बैंगलोर की टीम अब भी आगे बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, ''अगर आरसीबी दो मैच जीतता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता. विराट कोहली जैसा कोई हो सकता है क्या. मेरी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. आरसीबी आगे जाएगी.'' 


बैंगलोर की टीम गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी. आरसीबी ने 6 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. उसे क्वालीफायर तक पहुंचने के लिए हर हाल में दोनों ही मैच जीतने होंगे. गुजरात ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 15-15 पॉइंट्स हैं. 


बता दें कि आरसीबी के पास कई दिग्गज खिलाड़ी है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं. विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 438 रन बनाए हैं. अगर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. 


 






यह भी पढ़ें : IPL 2023: क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों के लिए शुरू हुई टिकट की बिक्री, जानें कितने की है सबसे सस्ती टिकट