IPL 2023 SRH vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने लगातार 2 हार के सिलसिले को तोड़ते हुए होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया. हैदराबाद टीम की यह इस सीजन में पहली जीत है. हैदराबाद टीम को इस मैच में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.


राहुल त्रिपाठी ने खेली अर्धशतकीय पारी और मैच को कर दिया एकतरफा


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. टीम की तरफ से इस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को सौंपी गई. दोनों ही खिलाड़ी पहले विकेट के लिए 27 रनों की ही साझेदारी करने में कामयाब हो सके. ब्रूक को 13 के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने बोल्ड आउट कर दिया.


इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवरों में 34 रन बनाए. टीम को दूसरा झटका 45 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जब मयंक अग्रवाल 21 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर का शिकार बन गए. यहां से राहुल त्रिपाठी ने कप्तान एडिन मारक्रम के साथ मिलकर पंजाब की टीम को वापसी का कोई दूसरा मौका नहीं दिया.


राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेलने के कप्तान मारक्रम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शानदार 100 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. मारक्रम ने इस मैच में 37 रनों की नाबाद पारी खेली. पंजाब किंग्स की तरफ से मैच में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.






पंजाब की पारी में दिखा सिर्फ धवन के बल्ले का जादू, अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश


इस मैच में पंजाब किंग्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से सिर्फ कप्तान शिखर धवन का ही जादू देखने को मिला, जिन्होंने 66 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम का स्कोर 20 ओवरों में 143 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस मैच में पंजाब की टीम ने एक समय 88 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे.


धवन ने आखिरी विकेट के लिए मोहित राठी के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे ने 4 जबकि उमरान मलिक और मार्को यान्सिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


In Pics: शराब चखने का काम करती हैं SRH के कप्तान एडन मार्करम की वाइफ, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं मात