IPL 2023 First Match Date And Time: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है. 23 दिसंबर को कोच्ची में आईपीएल के 16वें सीज़न की नीलामी (ऑक्शन) का आयोजन होगा. इस साल मिनी ऑक्शन होगा. इससे पहले लीग की शुरुआत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 की शुरुआत 01 अप्रैल से होगी. दरअसल, महिला आईपीएल की वजह से इस साल आईपीएल की शुरुआत मार्च में नहीं होगी. इनसाइड स्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल का ओपनिंग सीजन 3 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा. इस वजह से आईपीएल का 16वां सीज़न 7-8 दिन की देरी से शुरू होगा.
इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगते हुए नजर आएगी. वहीं नीलामी से पहले इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है. दरअसल, आईपीएल फैंस इस नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर लाइव देखं सकेंगे.
नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है. इसमें 714 भारतीय खिलाड़ी और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके आलावा साउथ अफ्रीका के कुल 52 खिलाड़ी होंगे. वहीं, इन खिलाड़ियों में कुल 185 कैप्ड खिलाड़ी और 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा.
21 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर इन स्टार खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. यह प्लेयर्स ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-