IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं. सभी टीमों को 15 नवंबर, मंगलवार तक अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके अलावा टीमें मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों का हेर-फेर करके अपने पर्स की कीमत बढ़ाएंगी, जिससे टीमें नए खिलाड़ी खरीद सकें. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हो गई है. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से किसी खिलाड़ी को रिलीज़ नहीं किया गया है. लेकिन फ्रेंचाइज़ी इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.


1 शशांक सिंह


सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल के मेगा ऑक्शन में बल्लेबाज़ शशांक सिंह को 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ में खरीद था. इस बार हैदराबद उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है. पिछले साल उनका परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था.


2 श्रेयस गोपाल


हैदराबाद ने गेंदबाज़ श्रेयस गोपाल को 2022 के मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. 2022 के सीज़न में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था. इस बार हैदराबाद उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


3 अब्दुल समद


अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर अब्दुल समद को हैदराबाद ने 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. उन्होंने पिछले सीज़न सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे. इस बार हैदराबाद उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


4 रोमारियो शेफर्ड


वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.75 करोड़ की प्राइज़ में खरीदा था. रोमारियो हैदराबाद की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने 3 मैचों में से 10 से ज़्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए. इस बार हैदराबाद उन्हें रिलीज़ करने के विचार में है.


5 सीन एबॉट


ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज सीन एबॉट ने 2022 में हैदराबाद के लिए 3 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने करीब 12 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन 2.40 करोड़ की कीमत मे खरीदा गया था.


ये भी पढ़ें....


IPL 2023: पंजाब किंग्स से हो सकती है मयंक अग्रवाल की छुट्टी, जानिए और किन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज


T20 WC 2022: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने लगाए कयास, T20I से संन्यास ले सकते हैं ये तीन भारतीय दिग्गज